कार-वेंन की आमने-सामने भिड़ंत, दोनों चालक घायल
बागरा (ओमप्रकाश रावल)।
बागरा के निकटवर्ती बाकरा–सरत मार्ग पर मंगलवार दोपहर को एक कार एवं सवारी वैन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही बागरा पुलिस थाने से सहायक उप निरीक्षक मूलाराम मय जाब्ता मौके पर पहुँचे तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घायलों में वैन चालक रामताराम पुत्र देसाराम मेघवाल (45) निवासी रेवत(जालोर) तथा कार चालक गजेंद्र सिंह पुत्र किशोर सिंह राजपुरोहित निवासी नून शामिल हैं। दोनों का उपचार जारी है।c