बुजुर्ग पर हमला, इलाज के दौरान मौत आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर तीन गांवों के ग्रामीण धरने पर बैठे

बुजुर्ग पर हमला, इलाज के दौरान मौत 

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर तीन गांवों के ग्रामीण धरने पर बैठे

भीनमाल।
भीनमाल उपखंड के कोड़िटा गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें 75 वर्षीय बुजुर्ग रामाराम देवासी पर दो अज्ञात युवकों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के दौरान सांचौर अस्पताल में देर रात उनकी मौत हो गई। घटना के विरोध में बुधवार को तीन गांवों के ग्रामीण भीनमाल में धरने पर बैठ गए और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।


बकरियां बेचने को लेकर पूछताछ, इनकार पर पत्थर से हमला 

पुलिस के अनुसार, वारदात कोड़िटा गांव स्थित मामाजी मंदिर के पास हुई। मंगलवार शाम दो अज्ञात युवक मंदिर के पास मौजूद रामाराम देवासी के पास पहुंचे और उनसे बकरियां बेचने को लेकर पूछताछ करने लगे।
बुजुर्ग ने बकरियां बेचने से इनकार किया, तो युवकों ने अचानक उन पर पत्थर से हमला कर दिया। हमले में रामाराम गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े।

हमलावर उनकी दो मुरकी, दो चांदी के कड़े, एक मोबाइल फोन, नकदी और पर्स लूटकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने बुजुर्ग को उनके ही साफे से बांध दिया और मौके से निकल गए।


महिलाओं ने देखा घायल अवस्था में, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

कुछ देर बाद जब गांव की महिलाएं मंदिर में दीपक लगाने पहुंचीं, तो उन्होंने रामाराम को खून से लथपथ और बंधी हुई हालत में पड़ा देखा। महिलाओं ने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी।
ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल रामाराम को गंभीर अवस्था में सांचौर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती किया गया, लेकिन बीती रात उन्होंने दम तोड़ दिया।


मौत के बाद उग्र हुआ ग्रामीणों का गुस्सा, भीनमाल में धरना

बुजुर्ग की मौत की जानकारी मिलते ही बुधवार सुबह कोड़िटा सहित तीन गांवों के लोग भीनमाल पहुंचे और राजकीय अस्पताल परिसर स्थित मॉर्च्युरी के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जाएगा और न ही शव उठाने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही और क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक वारदातों को लेकर भी नाराज़गी जताई।


पुलिस ने की जांच शुरू, आरोपियों की तलाश जारी

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि वारदात लूट की नीयत से की गई प्रतीत हो रही है, और हमलावर बाहर के भी हो सकते हैं।


ग्रामीणों में भय और आक्रोश

घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि गांव के आसपास शाम को भी अज्ञात लोगों की आवाजाही बढ़ गई है, लेकिन पुलिस गश्त न मिलने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
रामाराम देवासी गांव में सरल स्वभाव और शांत प्रवृत्ति के व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook