जालोर में 14 दिसंबर को बजरंग दल का शौर्य संचलन व धर्मसभा, तैयारियां तेज
जालोर।
जालोर जिले में 14 दिसंबर को बजरंग दल की ओर से शौर्य संचलन एवं धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। धर्मसभा में देश-प्रदेश से साधु-संतों को आमंत्रित किया जा रहा है, वहीं कार्यक्रम स्थल और रैली मार्ग को लेकर व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
हिंदू संगठन से जुड़े दिनेश जीनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भगतसिंह स्टेडियम में धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। धर्मसभा की अध्यक्षता मांडवला के समाजसेवी एवं गोभक्त जोधाराम चौधरी करेंगे। कार्यक्रम में पाली से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। इसके अलावा गणेश मंदिर के राजुगिरी महाराज का सानिध्य भी धर्मसभा में रहेगा।
धर्मसभा के दौरान सामाजिक समरसता, राष्ट्रभक्ति, धर्म-संरक्षण एवं समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आयोजन को लेकर संत-महात्माओं, सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं।
दोपहर 1 बजे निकलेगा शौर्य संचलन
धर्मसभा के समापन के बाद दोपहर 1 बजे भगतसिंह स्टेडियम से बजरंग दल की ओर से शौर्य संचलन निकाला जाएगा। साधु-संतों द्वारा भगवा पताका दिखाकर शौर्य संचलन को रवाना किया जाएगा। रैली भगतसिंह स्टेडियम से प्रारंभ होकर सूरज पोल, गांधी चौक, माणक चौक, वीरमदेव चौक, सुभाष मार्केट, घांचियों की पिलानी, बड़ी पोल, पंचायत समिति, हरिदेव जोशी सर्कल, हॉस्पिटल चौराहा और राजेंद्र नगर होते हुए पुनः भगतसिंह स्टेडियम पहुंचेगी।
500 गणवेशधारी कार्यकर्ता होंगे शामिल
आयोजकों के अनुसार शौर्य संचलन में लगभग 500 गणवेशधारी बजरंग दल के कार्यकर्ता भाग लेंगे। रैली के समापन पर भगतसिंह स्टेडियम में प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय की जा रही हैं।
सुरक्षा व व्यवस्थाओं पर जोर
आयोजन को लेकर शहर में यातायात, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। आयोजकों ने प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जताई है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
