एक आईना भारत
पाली सिटी,
रोहट क्षेत्र में मोरों की मृत्यु के मामलें में बीकानेर वेटेनरी यूनिवर्सिटी एवं माचियां बायोलाॅजिकल पार्क जोधपुर के रेस्क्यू सेंटर में लाए गए मोरों के स्वास्थ्य की जांच
पाली सिटी अतिरिक्त निदेशक क्षेत्र जोधपुर डॉ चक्रधारी गौतम के निर्देशों की अनुपालना में रोहट पाली क्षेत्र के गांव सांवालता खुर्द से माचिया बायोलॉजिकल पार्क जोधपुर के रेस्क्यू सेन्टर में रेस्क्यू करके लाये गए मोरों का क्षेत्रीय रोग निदान केंद्र जोधपुर के डॉ विठलेश व्यास वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी एवं रघुवीर दाधीच पशुधन सहायक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि मोरों में संक्रमण की जांच के लिए बीकानेर वेटेनरी यूनिवर्सिटी में भी सैम्पल भिजवाएं गए है।
Tags
pali