यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों में आरक्षण करवाने के समय में कटौती महामारी को देखते हुए अब कार्यालय एक ही पारी में 14.00 बजे तक खुलेंगे
जालौर कोविड- 19 महामारी के मद्देनजर रेल यात्रियों की संख्या में आई कमी एवं राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन व कफ्र्यू के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के 38 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों के समय में कमी कर दिनांक 15.05.21 से एक ही पारी में खोले जायेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य)/मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रेल यात्रियों की संख्या में आई कमी एवं राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन व कफ्र्यू के कारण अजमेर, जयपुर एवं जोधपुर मण्डल के 38 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों की कार्यावधि में कमी करते हुए दूसरी पारी का संचालन अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है। 38 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों की दूसरी पारी का संचालन बंद कर एक ही पारी में 14.00 बजे तक संचालित किये जायेंगे। एक ही पारी में खोले जाने वाले यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों की सूची निम्नलिखित हैः-
अजमेर मण्डल पर
ब्यावर, मारवाड़ जं., फालना, रानी, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, राणाप्रताप नगर, मावली, नसीराबाद, सोजत रोड, बिजय नगर (कुल-11)
जयपुर मण्डल पर
जयपुर किशनगढ, सीकर, फुलेरा, दुर्गापुरा (कुल-04)
जोधपुर मण्डल पर
जोधपुर, रामदेवरा, फलोदी, राईकाबाग, महामंदिर, गोटन, कुचामन सिटी, सांभर, डेगाना, नावा सिटी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, रानीवाड़ा, मारवाड़, भीनमाल, भगत की कोठी, बासनी, लूनी, मेडता रोड, सुजानगढ, मेडता सिटी, डीडवाना व लाडनूं, छोटी खाटू (कुल-23)
Tags
jalore