शहीद विश्नोई का प्रथम शहादत दिवस आज




जोधपुर ग्रामीण

फिंच गांव के शहीद राजूराम विश्नोई भारतीय सेना में नायक पद पर तैनात थे. पिछले साल भारत चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश में 13 मई 2020 को शहीद हो गए थे. उनके प्रथम शहादत दिवस पर  फिंच गांव में शहीद परिवार द्वारा स्मारक पर समिति,ग्रामीणों और गणमान्य नागरिकों के द्बारा श्रद्धांजलि दी। शहीद के साले राजूराम गोदारा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. शहीद के परिवार में पत्नी सुगना सात माह के पुत्र विजयराज जो की शहीद होने के बाद में पैदा हुआ और दो बेटियाँ पूजा और सरस्वती है ।
ज्ञातव्य हैं कि अमर शहीद सेवा समिति,जोधपुर एक ऐसी पंजीकृत मान्यता प्राप्त संस्था है जो शहीदों के शौर्य सम्मान व शहीदों के परिवार कल्याण के लिये कई वर्षों से प्रयासरत है । ये जानकारी हमे दीपक लेगा ने दी।
और नया पुराने

Column Right

Facebook