जिला कलक्टर ने विश्वकर्मा भवन में कोविड सहायता केन्द्र का किया शुभारम्भ




जिला कलक्टर ने विश्वकर्मा भवन में कोविड सहायता केन्द्र का किया शुभारम्भ 

जालोर जिला प्रशासन, जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में अस्पताल रोड़ पर स्थित विश्वकर्मा भवन में कोविड सहायता केन्द्र का शुभारंभ जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने किया। जालोर विकास समिति के मोहन पाराशर ने बताया कि जिला कलक्टर की प्रेरणा से विश्वकर्मा भवन में कोविड सहायता केन्द्र शुरू किया गया है। इस सहायता केन्द्र द्वारा होम आइसोलेशन में उपचाररत कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल संसाधनों की निःशुल्क सुविधा अधिकतम सात दिन और उसके अलावा आवश्यकतानुसार रोटेशन पद्धति से उपलब्ध करवाई जाएगी। मेडिकल संसाधनों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, स्टीम मशीन, व्हील चेयर, वॉकर, पल्स ऑक्सीमीटर, यूरीनल पॉट, थर्मामीटर, टेबल पंखा आदि निःशुल्क उपलब्ध करवाये जायेंगे। आगामी दिनों में इसी संस्थान द्वारा ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस सहायता केन्द्र पर प्रभारी के रूप में उदाराम सुथार  व सह प्रभारी के रूप में वगताराम उपस्थित रहेंगे। पाराशर ने बताया कि विश्वकर्मा भवन में हाल में नियमित रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों के लिए रूकने की भी व्यवस्था की हुई है जिससे दूर-दराज से मुख्यालय पर उपचार के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों को इस सुविधा का लाभ मिल रहा है। गौरतलब है कि जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के प्रयासों से जिले में अलग-अलग भामाशाह और कई सारे सामाजिक संगठन कोरोना महामारी के इस दौर में संक्रमित मरीजों की सेवार्थ और आमजन के हितार्थ बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं जिससे जिले में मरीजों को  ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कंसंट्रेटर मशीनें, सिलेण्डर्स आदि पर्याप्त मात्रा में मौजूद है और अभी भी प्रशासन और भामाशाहों के प्रयासों से चिकित्सा सुविधाएं सुलभ हो रही है।इस दौरान एडीएम छगनलाल गोयल, एसडीएम चंपालाल जीनगर, दलपत सिंह आर्य, तरूण सिद्धावत, नवीन सुथार, डूंगरसिंह मंडलावत, नूर मोहम्मद आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook