एक आईना भारत
कुम्हार महासभा जोधपुर जिला अध्यक्ष ने ली बेसहारा वंश की सूध
जोधपुर/ कुम्हार महासभा के जोधपुर जिला अध्यक्ष लालाराम प्रजापत ने आवारा पशु आवारा पशुओं को हरा चारा पानी डालकर सुध ली। प्रजापत ने बताया कि लॉकडाउन के चलते पशु पक्षियों को चारे पानी की किल्लत ना आए इसलिए गठित टीम के सदस्यों द्वारा पशुओं को चारा डालने व पक्षी हेतु परिंडे लगाने का कार्य काफी दिनों से किया जा रहा है ।आज लालाराम, जेठाराम, भाकरराम द्वारा पशुओं को चारा डालने का कार्य गया।
Tags
Jodhpur