बालेसर में 70 नए कोरोना पॉजिटिव




बालेसर में 70 नए कोरोना पॉजिटिव 


 बालेसर ब्लॉक में कोरोना का कहर अभी भी जारी है संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है जिसके चलते मंगलवार को ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में 70 नए पॉजिटिव पाए गए है वहीं  ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रईस खान मेहर ने बताया कि मंगलवार को कोरोना जांच रिपोर्ट के मुताबिक बालेसर ब्लॉक में  70 नए पॉजिटिव पाए गए और कोरोना ग्रसित भंवरी निवासी आगोलाई का एमडीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं 282 जनों के लिए कोरोना सेंपल लिए गए थे डॉ मेहर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी सावधानी बरतें व हमेशा मास्क लगाएं रखें बार बार साबुन से हाथ धोएं बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतें  सरकारी गाइडलाइन का पालन करें
और नया पुराने

Column Right

Facebook