वलदरा में कोरोना गाईडलाइन कि पालना को लेकर कोर कमेटी ने निकाली रैली

वलदरा में कोरोना गाईडलाइन कि पालना को लेकर कोर कमेटी ने  निकाली रैली
एक आईना भारत।

आहोर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत  वलदरा के संरपच रामसिंह राठौड  व पंचायत समिति सदस्य जसाराम मीणा व वार्ड पंच वैरसिह परिहार व कोरोना कोर कमैठी के अध्यक्ष विनोद कुमार, जैन  हंससिह , बीएलओ सोहनराज  मीणा,  कपुराराम  गर्ग, ग्रामविकासअधिकारी राजाराम देवासी, एएनएम उपस्वास्थ केन्द्र वलदरा व मुलेवा रूढमाल की ढाणी व आगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका और आशासहोगनी  वलदरा व मुलेवा व रूढमाल की ढाणी पंचायत सहायक अशोक कुमार गर्ग, राजेन्द्र कुमार मेघवाल व ग्राम पंचायत वलदरा सहित कोरोना कोर कमेठी के समस्त सदस्य द्वारा  माईक से टैम्पो पर माईक लगाकर  तीनो गांवो मे गली गली रैली निकाल कर लोगो को कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने  वह  सरकार द्वारा कोरोना गाईडलाइन की पालना कर लोगो को घरो पर रहने  वह सामाजिक कार्यक्रम आयोजित नही करने व शादी-ब्याह व धार्मिक कार्य भी नही करने की हिदायत दी  वह जरुरी काम हो तो माक्स लगाकर घर से बाहर निकलने व  सोशलडिटेशन की पालना करने का निर्देश दिए। वह रैली मे सरपंच रामसिंह राठौड नै सबको जागरूक लोगो को सुरक्षित रखने हेतू आम नागरिक को सहयोग  कर कोरोना गाइडलाइन के नियमो का पालन कराने की अपील की ।
और नया पुराने