जयपुर नर्सेज दिवस के उपलक्ष में 64 लोगों ने किया रक्तदान

जयपुर नर्सेज दिवस के उपलक्ष में 64 लोगों ने किया रक्तदान

 

 कोरोना महामारी में भी अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने के लिए किया रक्तदान


एक आईना भारत 

 जयपुर में नर्सेज दिवस के उपलक्ष में रक्तकोष फाउंडेशन के  संग्रक्ष एवम् संस्थापक Dr जितेंद्र कुमार सोनी (I.A.S)  नागौर एवं केयर एट होम के संयुक्त तत्वावधान में मानसरोवर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 64 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक व सुमन ब्लड बैंक ने सेवा दी| जयपुर जिला  संयोजक रोहित शर्मा एवं जिला सचिव करण सिंह  का विशेष रूप से आभार एवं धन्यवाद । बहुत ही अच्छा टीम कॉर्डिनेशन रहा एवं शिविर जयपुर जिले में दो स्थानों राज आंगन रिसोर्ट पत्रकार कॉलोनी एवं सुमन ब्लड बैंक में आयोजित किया गया | आयुष गुप्ता  , अतुल  , मुनीश  , महेश  अगम जी मुकेश  एवम्    रक्त कोष फाउंडेशन टीम सदस्यों, केयर एट होम  से ओम रूपानी एवम् सुही खदेलवाल  नीड फाउंडेशशन जे सी आई जयपुर संस्था सभी का विशेष सहयोग रहा नितिशा शर्मा जयपुर रक्तकोश फाउन्डेशन  अध्यक्ष की तरफ से सभी का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया
और नया पुराने