बूसी में शिशुपालसिंह ने चिकित्सा कर्मियों का हौसला बढ़ा बाँटे मास्क व सेनेटाइजर
एक आईना भारत
खरोकडा / आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर बूसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपालसिंह ने कोरोना महामारी को लेकर ड्यूटी कर रहे चिकित्सा कर्मियों का हौसला अफजाई करने के लिए मास्क सैनिटाइजर वितरण किया। शिशुपालसिंह निम्बाड़ा ने यहां पहुंच कर डाक्टर, कम्पाउण्डर नर्स आदी चिकित्सा कर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए हार्दिक आभार जताते हुए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अधिकारी डॉ. रमेशचन्द्र चौधरी ने निम्बाड़ा का आभार जताते हुए अस्पताल की गतिविधियों एव ग्रामीणों की मुख्य समस्या जिले के सबसे पुराने ग्रामीण इलाकों के इस पीएचसी को क्रमोन्नत करवाने को आग्रह किया ।जिस पर शिशुपाल सिंह ने कहा कि में बूसी के अस्पताल को सीएचसी में क्रमोन्नत करवाने का प्रयास करूँगा व इसके लिए मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखूँगा साथ ही उन्होंने कोरोनकाल में चिकित्सा स्टाफ द्वारा सीमित संसाधनों के होते हुए भी पूर्ण निष्ठा से किये जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए
कोरोना महामारी को मात देने सभी को सावधानियां बरतने मास्क लगाने सोशल डिस्टेंस रखने को कहा। मौके पर डॉ. रमेशचंद्र चौधरी, गुलाम मोहम्मद, मुकेश बंजारा, संदीप रावल,
प्रेम कंडारा व नर्सिंग स्टाफ़ आदि उपस्थित थे ।
फोटो : बूसी :- कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा कर्मियों के लिए मास्क व सेनेटाइजर देते शिशुपालसिंह
Tags
khrokada