*सवा लाख रुपए धोखाधड़ी मामले में आखिर कब मिलेगा पीड़ित को इंसाफ*
एक आईना भारत /
खरोकडा /राजस्थान राज्य के अजमेर जिले के सबसे चर्चित सवा लाख रुपए धोखाधड़ी मामले में आखिर कब पीड़ित को इंसाफ मिलेगा यह सवाल अब सभी के मन में उठ रहे हैं, हालांकि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष चारण के अगुवाई में पुलिस की नई टीम इस मामले की जांच पूरी संजीदगी से कर रही है, सूत्रों से पता चला है, कि मदनगंज पुलिस स्टेशन कि पुरानी टीम के जांच अधिकारी एएसआई भंवरलाल जाट ने इस मामले को झूठा बताकर इस मामले कि रिपोर्ट कोर्ट में पैश कर दी थी लेकिन सिनियर पीआई मनीष चारण के नेतृत्व में जांच कर रही नयी टीम ने अपनी जांच में पाया है, कि यह मामला कतई झूठा नहीं है, और ना ही पिडित ने इस मामले में कोई कहानी बनाई है, पिडित के साथ वाकई में अपराध हुआ था , वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष चारण ने बताया कि कोविड के चलते फिलहाल इस मामले कि जांच धीमी हो गयी है, लेकिन हम जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पैश करेंगे
Tags
khrokda