एक आईना भारत
भाजपा के सेवा ही संगठन के तहत धीरजपुरा ने घुमंतु बस्तियों में बांटे मास्क व राशन सामग्री की किट।
(कुचामन सिटी निस.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवा ही संगठन के तहत गुरुवार को टीम राजेन्द्र धीरजपुरा ने गरीब परिवार को राशन साम्रगी व मास्क वितरण किया गया। भामाशाह व भाजपा नेता राजेंद्र धीरजपुरा ने गरीब परिवार व घुमंतू बस्तियों में गाँवो में कांटिया,बाज्यावास,रुलाना सहित गाँवो में मास्क व राशन सामग्री के किट वितरित किए। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह धीरजपुरा, पूर्व भाजपा जिला मंत्री बाबुलाल हलदुनियां,दिनेश मीणा,तुलसीराम सोनी ,उपस्थित रहे ।
Tags
Kuchaman