रघुनाथपुरा में 10 साल से पेयजल संकट, ग्रामीणों को पानी का इंतजार





एक आईना भारत/बम्बोर
रघुनाथपुरा में 10 साल से  पेयजल संकट, ग्रामीणों को पानी का इंतजार

सोइंतरा । कोरोना महामारी की दुसरी लहर मे एक तरफ देश उभरा ही नही और दुसरी और गांवो मे पेयजल संकट गहरा गया है।कोरोना के चलते लोगो का काम धंधा बन्द हो गया जो अभी वापस सही तरीके से खुला भी नही है।जिससे ग्रामीणो की  आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है और दुसरी और बस्तीयो मे बनी टंकीयो मे पेयजल सप्लाई बन्द होने से पानी के संकट के कारण 800 रुपये देकर टैकर मंगवाकर गुजारा चलाने को मजबूर है।
उपखण्ड की ग्राम पंचायत सोइंतरा के राजस्व गांव रघुनाथपुरा  मे कई घरो की बस्ती है ।जहां पानी की टंकी तो बनी हुई हैं लेकिन जहां गत 10 साल से पेयजल सप्लाई बन्द है।ग्रामीण गर्मी मे 800 रुपये देकर टैकरो से गुजारा चला रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां कहीं ढाणी मे पानी की टंकी तो बनी हुई हैं लेकिन 10 साल से पेयजल सप्लाई नही हो रही है।कई बार शिकायत के बावजूद भी विभाग ध्यान नही दे रहा है।वहीं सोइंतरा कस्बे में भी पानी की समस्या का काफी  सामना करना पड़ता है। सोइंतरा कस्बे में 2 साल से हिमालय का पानी नही पहुंच पा रहा है 3 मार्च को जिला कलेक्टर ने ई चौपाल ली थी उस दौरान मात्र 1 दिन ही पानी गांव में पहुच पाया था।
और नया पुराने