एक आइना भारत सिरोही
कैलाश नगर । कस्बे में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन एवं जिले के निर्देशानुसार 22 जून 2021 मंगलवार को भाजपा मंडल कैलाश नगर द्वारा सेवा ही संगठन 2 अभियान कार्यक्रम की श्रंखला में स्व. सुंदरसिंह भंडारी स्मृति दिवस के निमित्त पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया । मंडल अध्यक्ष गणेश राजपुरोहित ने बताया कि जनसंघ के संस्थापक सदस्य आदरणीय स्व. सुंदरसिंह जी भंडारी जी के तस्वीर को माल्यार्पण दीपक एवमं पुष्पहार से श्रद्धांजली अर्पित की । कार्यकर्ताओ को भंडारी जी की जीवनी एवं कृतित्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । मंडल अध्यक्ष राजपुरोहित ने स्व सुंदर सिंह भंडारी जी को राजनीति का संत बताते हुए कहा कि जिस प्रकार संत अपने जीवन शैली से और अपनी वाणी से समाज की व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाता उसी प्रकार भंडारी ने जीवन शैली से संगठन को तराशा है।
इस मौके महामन्त्री दला राम मेघवाल,समाराम घांची,हंस राज नानिवाल,पुरोहित, देवा राम, फूलाराम राजगुरु मनाराम, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ,
Tags
sirohi