पहला रक्तदान - रक्तकोष फाउंडेशन के साथ अभियान की शुरुआत; पहले दिन राज्य में 151 और जालोर में 22 युवाओं ने किया जीवन में पहली बार रक्तदान

पहला रक्तदान - रक्तकोष फाउंडेशन के साथ अभियान की शुरुआत; पहले दिन राज्य में 151 और जालोर में 22 युवाओं ने किया जीवन में पहली बार रक्तदान

 एक  आईना भारत / 


जालोर। रक्तकोष फाउंडेशन के "पहला रक्तदान - रक्तकोष फाउंडेशन के साथ" अभियान का शुभारंभ कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2021 पर हुआ जो आगामी एक वर्ष तक संचालित होगा जिसके अंतर्गत युवाओं को पहली बार रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया जाएगा क्योंकि आमजन में रक्तदान के प्रति कई भ्रांतियां फैली हुई है जिससे वे रक्तदान करने से डरते है परंतु जब वह पहली बार रक्तदान कर देता है तो उसके बाद उसके मानस में से सभी प्रकार की भ्रांतियां और डर मिट जाता है एवं वे अनवरत रूप से रक्तदान करने हेतु सदैव तत्पर रहते है। रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की प्रेरणा से अंतरराष्ट्रीय  योग दिवस के उपलक्ष में राज्यभर में कई लघु रक्तदान शिविर अथवा स्माल ग्रुप्स में 151 व्यक्तियों ने जीवन में पहली बार रक्तदान कर रक्तवीर बनें। 

जालोर ज़िले में आयोजित 2 लघु रक्तदान शिविर में 22 रक्तदाताओं ने जीवन में पहली बार रक्तदान किया। राजकीय ब्लड बैंक जालोर में जिला सचिव किशन सुंदेशा के नेतृत्व में 12 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी शर्मा, रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई, डॉ पूनम टाक, डॉ विजय चौधरी, अनिता व्यास, प्रकाश चौधरी, हितेश माली, हड़मता राम गर्ग, चम्पालाल सहित कई जनों ने उपस्थित रहकर जीवन में पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया।

जालोर में इन्होंने किया पहली बार रक्तदान -
चावड़ दान, दीपक पटेल, पपीयाराम, गोविंद कुमार, इरफ़ान, देवेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, भलाराम, जबराराम गर्ग, सुमेरसिंह एवं सुरेश सोलंकी।

बी.लाल ब्लड बैंक सांचोर में जिला संयोजक भीखाराम भादू के नेतृत्व में 10 रक्तदाताओं ने जीवन में पहली बार रक्तदान किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ बाबूलाल, चितलवाना ब्लॉक प्रभारी नरेंद्र राणावत, ब्लड बैंक प्रभारी ओमप्रकाश, कालूराम, रघुनाथ गोयल, श्रीराम सहित कई जनों ने उपस्थित रहकर जीवन में पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया।

सांचौर में इन्होंने किया पहली बार रक्तदान-
प्रवीण कुमार, प्रकाश, हरिराम, रघुनाथ, सुनील कुमार एवं मुकेश।
और नया पुराने