सेतरावा में 18 प्लस के 187 टीके लगे




एक आईना भारत

सेतरावा में 18 प्लस के 187 टीके लगे 

जोधपुर सेतरावा । राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेतरावा मे शुक्रवार  18 प्लस के वैक्सीन के टीके का शिविर लगा जिसमें 187 टीके लगाए कंप्यूटर ऑपरेटर रतन सिंह राठौड़ ने बताया कि सरकारी आदेशानुसार शेरगढ़ ब्लाक बीसीएमओ डां धीरज बिस्सा  के निर्देशन मे और सीएसची प्रभारी डां अश्विनी उपाध्याय के सानिध्य मे  शुक्रवार को 18 प्लस के वैक्सीन शिविर  रखा गया इसमें 187 टीके लगाए गए इस अवसर पर डॉ अभिषेक शर्मा मेल नर्स भगवानाराम  चौधरी नर्सिंग स्टाफ भगवानसिंह ,कांता यादव ,कम्प्यूटर आपरेटर रतनसिंह शंकरसिंह तनेराजसिंह  ,सीएसओं बुधाराम सुरेश कार्मिक खेतसिंह और वाहन चालक चन्द्रवीरसिंह  ,बीएलओ अचलसिंह भाटी का विशेष सहयोग रहा‌।
और नया पुराने

Column Right

Facebook