जालोर शहर में सेंटर पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवावर्ग (महिला एवं पुरुष) ने उत्साह साथ कुल 350 वेकेसीन का टीकाकरण




जालोर शहर में सेंटर पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवावर्ग (महिला एवं पुरुष) ने उत्साह साथ कुल 350 वेकेसीन का टीकाकरण

जालौर शहर में आज रा उ प्रा विद्यालय रामदेव कॉलोनी-153 व सिटी डिस्पेंसरी FCI-197 जालोर सेंटर पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवावर्ग (महिला एवं पुरुष) ने उत्साह, लगन एवं उमंग के साथ-साथ वेक्सीनेशन (टिकाकरण) लगवाया । टीकाकरण केम्प जालोर प्रशासन के  एस डी एम साहब चम्पालाल जीनगर के सानिध्य में सुबह 10.00  बजे प्रारम्भ हुआ जो शाम 4 बजे तक चला जिसके दौरान दोनों  सेंटर पर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी  मादाराम की दिशा निर्देशन में 153+197= कुल 350 वेकेसीन का टीकाकरण हुआ। दोनों सेंटर पर शांतिपूर्वक  वेक्सीनेशन हुआ। नूर मोहम्मद ने बताया कि पटवारी लहराराम सुंदेशा, रेवेन्यू इंस्पेक्टर तेजाराम बालोत व रा उ प्रा विद्यालय के  प्रभारी वचना राम राठौड़ , सिटी डिस्पेंसरी के तौसीद अली  एम सी एस के जॉली सिस्टर, इसी तरह रामदेव कॉलोनी के बूथ लेवल अधिकारी बाबू खान, राजुदान राव,शंकर लाल प्रजापत, कमलेश कुमार भट्ट,मेडिकल टीम के मेलनर्स -2 असलम शेख ,गोविंद परिहार, संगीता सेनी , कम्प्यूटर ऑपरेटर महेंद्र चौहान सिविल डिफेंस के अब्दुल हमीद, पुलिस के जगदीश कुमार, आंगनवाडी कार्यकर्ता अक्का भट्ट, सन्तोष शर्मा, रेखा मीणा, दमयंती ( आशा), ललिता ( सहाहिका) व विद्यालय के संस्था प्रधान मोहन लाल परमार तथा सिटी डिस्पेंसरी के  प्रभारी तौसीद अली बुध लेवल अधिकारी रमेश दान राव, मेडिकल टीम के मेल नर्स -2 विनोद राठौड़,ANM ऋचा , दिनेश सुखाडिया, ऑपरेटर जावेद जोया,शक्ति सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामबाई सैनी, उजी देवी, जेठी माली, सोनि गुर्जर (आशा), सिविल डिफेन्स के गोपाराम, जितेंद्र माली, होमगार्ड्स हरीराम, सुरेश कुमार व कार्यालय इंचार्ज बाबू लाल माली सिटी डिस्पेंसरी के इंचार्ज ताहिर मोहम्मद  तैनात रहकर शांति पूर्वक टिकाकरण करवाया।
और नया पुराने