मिनी ट्रांसफर्मर जलने से 5 दिनों से 15 घर अंधेरे में



एक आईना भारत/बम्बोर

मिनी ट्रांसफर्मर जलने से 5 दिनों से 15 घर अंधेरे में


 सोइंतरा । ग्राम पंचायत हनवंत नगर के  राजुपतों व मेघवाल की ढाणियों में पिछले 5 दिनों से लोग अंधेरे में रात बिताने को मजबूर हैं। इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण जितेन्द्र सिंह भाटी, गिरधारी राम, कोजा राम ने बताया की पिछले 5 दिन पहले मिनी ट्रांसफार्मर जलने के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना व ऑनलाइन शिकायत करने पर भी बिजली नहीं हो सकी।जिस कारण भीषण गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook