जालौर शहर में उत्साह के साथ हुआ टीकाकरण कुल 646




जालौर शहर में उत्साह के साथ हुआ टीकाकरण कुल 646

जालौर  आज दिनांक  18 जून 2021 आज हनुमान शाला, गोडीजी, बापू बाल विद्या मंदिर व ट्रॉमा सेंटर जालोर में 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवावर्ग (महिला एवं पुरुष) ने उत्साह के साथ वेक्सीनेशन (टिकाकरण) लगवाया । केम्प प्रशासन की सानिध्य में सुबह 10.00  बजे प्रारम्भ हुआ । जो शाम 4 बजे तक चला जिसके दौरान चारो सेंटर पर तहसीलदार मादाराम की देखरेख में एवं निर्देशानुसार 330+175+ 111+30 = कुल 646 वेकेसीन का टीकाकरण हुआ। तहसीलदार मादाराम के सानिध्य में सभी सेंटर पर शांतिपूर्वक  वेक्सीनेशन हुआ।  नूर मोहम्मद ने बताया कि  पटवारी लहराराम सुंदेशा, Rl तेजाराम व हनुमान शाला बूथ के प्रभारी पूरन सिंह , गोडीजी के चम्पालाल खत्री, एम एच ही  के जॉली सिस्टर,बापू बाल विद्या मंदिर के MN ll अरुण दवे , गौतम कुमार व बूथ लेवल अधिकारी हेमंत दवे,केशर सिंह, शिवराज धुलिया , श्याम सिंह,नारायण सिंह,जितेंद्र कुमार, दिलीप सिंह , रमेश कुमार गहलोत , इसी के साथ राजेश कुमार, सुशिलपाल सिंह, अजय चौहान, ललित मोहन खत्री, ललित किशोर शर्मा ,महेंद्र कुमार, पाबू राम मेडिकल टीम के असलम शेख, जावेद जोया ,  मेल नर्स गोविंद परिहार, ऑपरेटर महेंद्र चौहान, दिनेश सुखाडिया, डाक्टर मुकेश चौधरी , श्याम सिंह मेड़तिया , नारायण सिंह देवड़ा , जितेंद्र कुमार , ऋचा,एवं उनकी टीम इसी तरह  आँगन वाड़ी महिला कार्यकर्ता , पुलिस विभाग के व  सिविल डिफेन्स के जवान तैनात रहकर शांति पूर्वक टिकाकरण करवाया।
और नया पुराने