*विधायक राजपुरोहित मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से मिले।*




*विधायक राजपुरोहित मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से मिले।*

*रायथल व सराणा में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की मांग।*

एक आईना भारत
आहोर

आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न कार्यो को लेकर राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका से मिलकर मांगे रखी, जिसमें विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अवगत कराते हुए कहा कि पंचायत समिति आहोर के रायथल व सराणा में लोगों के प्राथमिक उपचार हेतु सरकारी भवन हाल में क्षतिग्रस्त अवस्था में होने से एएनएम जो उप स्वास्थ्य केंद्र को रायथल में किराए के मकान चला रही हैं और यह रायथल व सराणा जनसंख्या की दृष्टि से भी बड़े है इसलिए यहां उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए सरकारी भवन की आवश्यकता को देखते हुए शीघ्र ही भवन निर्माण कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान करें, जिससे लोगो को इलाज में सहूलियत हो। इसी प्रकार गुड़ा बालोतान के आदर्श पीएससी के लिए भी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए व विधानसभा क्षेत्र के समस्त सीएससी व पीएससी में जो चिकित्सकों व कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े हुए हैं उन्हें शीघ्र ही भरने हेतु अवगत करवाया गया।।
और नया पुराने