एक आईना भारत
*कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर को लेकर सांसद से मिले जिलाध्यक्ष पवन होदकासिया*
सांसद संवाद कार्यक्रम के आह्वान पर सांसद सुमेदानंद सरस्वती को ज्ञापन दिया
* बाड़मेर में 22 अप्रैल की रात पुलिस द्वारा षड्यंत्र रचकर समाजसेवी कमलेश प्रजापत का फर्जी एनकाउंटर कर दिया गया था।फर्जी एनकाउंटर के विरोध में कुम्हार समाज के लोगो ने पूरे देश प्रदेश में प्रकरण में राजस्थान सरकार से सीबीआई जांच की अनुशंषा करवाने के लिए प्रदर्शन किया गया।जिसके कारण प्रदेश की गहलोत सरकार ने कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर की जांच सीबीआई से करवाने की घोषणा की जिसके बाद राज्य के गृह मंत्रालय ने प्रकरण की सीबीआई जांच की अनुशंषा केंद्रीय गृह मंत्रालय को करने के बाद मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से जल्द सीबीआई जांच के आदेश करवाने के लिए कुम्हार महासभा राजस्थान ने सांसद संवाद कार्यक्रम का आह्वान किया है जिसके तहत राजस्थान के पच्चीस लोकसभा व दस राज्यसभा सांसदों को ज्ञापन देकर सांसदों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजने की मांग के लिए अभियान छेड़ा है।रविवार को कुम्हार महासभा सीकर के जिलाध्यक्ष पवन होदकासिया व सीकर ग्रामीण अध्यक्ष लालचंद पिपराली ने सीकर सांसद स्वामी सुमेदानंद सरस्वती से व्यक्तिगत मिलकर ज्ञापन देकर कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में जल्द सीबीआई जांच के केंद्रीय गृह मंत्रालय से आदेश करवाने की मांग की हैं।जिलाध्यक्ष पवन होदकासिया ने कहा की राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की अनुशंषा कर दी हैं अब केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी फर्जी एनकाउंटर की गंभीरता को देखते हुए अतिशीघ्र सीबीआई जांच के आदेश करने चाहिए।
Tags
badmer