रेवतड़ा, सायला
हर्षोल्लास के साथ मनाई महाराणा प्रताप जयंती
सायला, निकटवर्ती रेवतड़ा में 13 जून 2021 को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती समस्त ग्राम वासियों ने महाराणा प्रताप चौक पर माला पहनाकर एवं पुष्पअर्पण करके बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। महाराणा प्रताप का जन्म सोलहवीं शताब्दी में राजस्थान के कुंभलगढ़ में ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हुआ था, इसलिए हिन्दू पंचांग के अनुसार उनकी जयंती आज मनाई गई। वहीं अग्रेंजी कैलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 में हुआ था। महाराणा प्रताप ने कई बार रणभूमि में मुगल शासक तो टक्कर दी थी। राजस्थान में महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव को बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। महाराणा प्रताप संपूर्ण विश्व की सेना के प्रेरणा स्रोत है। उनसे शौर्य के इतिहास से देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। उनके संघर्ष की गाथा पूरे संसार में गायी जाती है। वे किसी जाति विशेष के नहीं बल्कि संपूर्ण मानव जाति को स्वाभिमान से जीने की प्रेरणा देने वाले व्यक्ति थे। इस मौके पर जामतसिंह चौहान, हडमतसिंह, छैलसिंह, राणसिंह, रविंद्रसिंह, करणवीरसिंह, जयदीपसिंह, जसवंतसिंह, डूंगरसिंह उड़राठौड़, भवानीसिंह सगतोनी, मांगीलाल सुथार एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Tags
sayla