मनोहर राजपुरोहित नेतरा प्रकरण में सीबीआई जांच को लेकर भारत के गृह मंत्री को जालौर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लिखा पत्र

मनोहर राजपुरोहित नेतरा  प्रकरण में सीबीआई जांच को लेकर भारत के गृह मंत्री को जालौर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लिखा पत्र     


 एक आईना भारत  /   

 जालौर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने  भारत के गृह मंत्री को पत्र लिखकर पत्र में बताया कि राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के नेतरा गांव के 16 वर्षीय मनोर  राजपुरोहित जो कि 23 नवंबर 2016 के दिन फालना कोचिंग क्लासेज गया था उसके बाद वापस घर नहीं लौटा है अज्ञात लोगों द्वारा उसका अपहरण करने के संबंध में पुलिस थाना फालना में  152/2016  पर एफ आई आर दर्ज है अपहरणकर्ताओं द्वारा कई बार फिरौती के लेटर भी घर पर भेजेंगे मनोहर के परिवार वाले 2500000 रुपए लेकर बताई गई स्थान पर गए लेकिन वह कोई नहीं मिला उक्त प्रकरण में संबंध बन के परिवार जनों एवं सामाजिक संगठन में स्थानीय प्रशासन ने  राजस्थान सरकार को अवगत करवाने के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे मनोहर के परिवार जन  निराश हैं क्योंकि वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा व तीनों का इकलौता भाई था लंबे समय से उसका सुराग नहीं मिलने से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है प्रकरण का खुलासा न होने से प्रदेश में  राजपुरोहित समाज  सहीत  सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त है   ग्रह विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा 20 मार्च 2021 को उक्त प्रकरण की सीबीआई जांच की अनुशंसा की गई है जिसे स्वीकृत करवा कर परिवार को न्याय दिलाएं
और नया पुराने