*एबीवीपी द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं*।



*एबीवीपी द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं*।

एक आईना भारत

आहोर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई-आहोर द्वारा सोमवार को सेल्फी विद परिंडा अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों के लिए दाना - पानी की व्यवस्था कर रहें हैं । एवं विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाएं गए ।  जिला सह संयोजक प्रविण गर्ग ने बताया कि भारत पर इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकट को देखते हुएं लाॅकडाऊन के समय पशु - पक्षियों की सेवा दाना - पानी के लिए एबीवीपी छात्र संगठन आगे आया हैं । इस दौरान आहोर के एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा एक परिंडा एक दाना - पानी  अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता परिंडा लगाने का कार्य कर रहें हैं ।  नगर उपाध्यक्ष रमेश कुमार टेलर ने बताया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती गर्मी में पक्षियों के पानी की व्यवस्था के लिए शुरू किए गएं अभियान के तहत परिंडा व दाना - पानी अभियान के माध्यम से आहोर नगर में विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाएं गए । एवं आमजन लोगों को पशु-पक्षियों के परिंडे एवं दाना - चारा , रोटी देकर अपनी भुमिका निभाकर ओर उनके दाना पानी भरने का आह्वान किया गया । साथ में अपने घर में परिंडा लगाकर अभियान की शुरुआत की । इस मोके पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रविण  माली , नगर मंत्री नरेश माली, नगर सह मंत्री मनोज प्रजापत, यशर्वधन दवे, श्रवण सिंह राजपुरोहित, उपस्थित रहें ।
और नया पुराने