रेवतड़ा, सायला
नवनिर्मित चबूतरे का किया उदघाटन
सायला के निकटवर्ती रेवतड़ा गांव में रबारियों के गोलियां में 13 जून रविवार को बेजुबान जीवों के लिये नवनिर्मित चबूतरे का उदघाटन किया गया।
उदघाटन में शिला पट्टिका का अनावरण किया गया एवं पं नरहरिप्रसाद के द्वारा वेदमंत्रोचार किया गया। दानदाता जीतमल सोफाड़िया ने रबारियों के गोलियां में चबूतरे की आवश्यकता को समझते हुए, चबूतरा बनाकर मोहल्लेवासियों को सुपुर्द किया गया। उन्होंने कहा कि जीवों की तन, मन व धन से सेवा करना मानव जीवन में बेहद पुण्य का कार्य है। वही सेवा कार्यों में सदैव तत्पर रहने की बात कही। इस मौके पर गाँव के मठ के मठाधीश, पूर्व सरपंच ताराचंद पुरोहित, छोगालाल पुरोहित, रामसिंह, हरचंद पुरोहित, जयंतीलाल, राजेन्द्र सोफाड़िया मनोहरमल, चम्पालाल, हुक्मीचंद, शांतिलाल सेवड़पुरोहित सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Tags
sayla