एक आईना भारत/बम्बोर
कोरोना मे योद्धा बनकर सेवाएं की
मेलबा ग्राम पंचायत की जहां केवल आठ कोरोना पॉजिटिव आये जैसे ही कोरोना पॉजिटिव आये तब बीएलओ रमेश बिश्नोई और मदन लाल, सरपंच जगदीश पटेल और आशा सहयोगिनी पुष्पा ,इंदिरा , गोदावरी की मदद से उनको तुरंत क्वारंटाइन किया गया और उन पर नजर रखी गई
और गांव ढाणियों तक कोरोना के नुकसान के बारे में बताया गया
जिसका परिणाम यह निकला कि लोगों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों ने वेक्सीनेशन कराया और अपने घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना की गई जिसके फलस्वरूप आज मेलबा ग्राम पंचायत धवा पंचायत समिति की वह पंचायत है जो कोरोना मुक्त है
एसडीएम गोपाल परिहार ने मेहलबा को कोरोना मुक्त ग्राम पंचायत घोषित की जिसमें ग्रामीणों में खुशी की लहर फैल गई
ग्रामीणों ने फोन करके बीएलओ रमेश बिश्नोई और मदन लाल की कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने शुभकामनाएं प्रेक्षित की ।
Tags
bambore