पाली शहर ग्रामीण ब्लोक अध्यक्ष पद पर बाबुलाल कीर नियुक्त
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) शाखा पाली का किया विस्तार
एक आईना भारत
खरोकडा/ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) अराजनैतिक शाखा पाली जिला अध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल ने प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील के निर्देश पर पाली जिले के पाली शहर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष पद पर बाबुलाल कीर, मानपुरा भाखरी को नियुक्त किया है। जागरवाल ने बताया कि किसान भाईयों की समस्याओं के लिए क्षैत्र में संघर्ष करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान हेतु निरन्तर प्रयास करने के लिए व भारतीय किसान यूनियन को मजबूत करने के लिए इसके साथ ही पाली शहर के आसपास के ग्रामीण मण्डिया, पुनायत, घुमटी, मानपुरा भाखरी, भालेलाव रोड़ आदि अनेक किसानों के गांवों की कमेटी गठित करने के साथ ही पाली शहर ग्रामीण ब्लॉक कार्यकारिणी 15 दिन के भीतर घोषित करने के निर्देश दिए।
पाली शहर ग्रामीण के अध्यक्ष पद पर बाबुलाल कीर के भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) अराजनैतिक के अध्यक्ष बनने पर पूरे पाली शहर के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों और धरती पुत्रों ने खुशी जाहिर की है। इस अवसर पर नारायणलाल कीर गोरधनरामजी कीर, नन्दकिशोर, मांगीलाल, पुसाराम, ढलाराम, चुन्नीलाल, उदाराम, जीवाराम, खीमाराम, भीमाराम, कानाराम, राणाराम भाट, मांगीलाल भाट, सत्तार खां, हनीफ खां, मोहनलाल मेघवाल, गोरधनलाल कलाल, कल्याणसिंह पुनायता, लादुराम जाट मण्डिया, ओटाराम जाट आदि अनेक मानपुरा, पुनायता, मण्डिया, मण्डली आदि गांवों के किसानों ने प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील और जिलाध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल का आभार प्रकट किया।
Tags
khrokda