*कोरोना काल में छात्रा तनीषा को मिला नया जीवन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लाॅकडाउन में हृदय रोग से ग्रसित बालिका की करवाई निःशुल्क सर्जरी*



*एक आईना भारत* 
      पाली सिटी,

*कोरोना काल में छात्रा तनीषा को मिला नया जीवन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लाॅकडाउन में हृदय रोग से ग्रसित बालिका की करवाई निःशुल्क सर्जरी*

 पाली सिटी,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पाली जिले के जैतारण की रहने वाली 16 वर्षीय तनीषा को नया जीवन मिला है। सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से पाली जिले में 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों के स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के प्रत्येक ब्लाॅक में आरबीएसके की टीमें नियुक्त है। इस अभियान के तहत जैतारण में भी आरबीएसके की टीम नियुक्त है। इस टीम में डाॅ. डाॅ.राकेश कुमावत की टीम द्वारा 18 फरवरी 2021 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैतारण में पहुंच कर वहां पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, स्वास्थ्य जांच परीक्षण के दौरान वहां पर ग्यारवी कक्षा में अध्ययनरत छात्रा तनीषा के स्वास्थ्य की जांच की गई, जांच में वहां पर अध्ययनरत बालिका तनीषा जन्मजात हदय रोग से ग्रसित पाई गई। आरएसबीके टीम के द्वारा इस बालिका का निःशुल्क आॅपरेशन के लिए इनके परिजनों से संपर्क साधा। हालांकि तनीषा के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इनके पिता अश्विनी कुमार का कुछ समय पहले ही देहांत हो चुका है तथा तनीषा का पालन पोषण इनकी माता ही करती है। इस टीम ने कोरोना काल में लाॅकडाउन में इनकी माता श्रीमती पुष्पा देवी से संपर्क साध कर आॅपरेशन के लिए तैयार किया गया। 
      आरसीएचओ डाॅ.उजमा जबीन ने बताया कि जिला मुख्यालय पर राजकीय बांगड़ अस्पताल परिसर में स्थित डीईआईसी भवन में टीम द्वारा तनीषा को उपचार के लिए रैफर किया गया, जहां पर कार्यरत डीईआईसी मैनेजर अजहरूदीन कुरैशी व फार्मासिस्ट विनोद राजपुरोहित के प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा एन्पेनल्ड मेडिपल्स हाॅस्पिटल जोधपुर भिजवाए गए। जोधपुर के मेडिपल्स अस्पताल में तनीषा का 7 जून को डाॅ. राजीव गहलोत व डाॅ.हिमांशू त्यागी की टीम द्वारा फोनटन प्रोसिजर द्वारा हृदय रोग का सफल आॅपरेशन किया है। 
     इस प्रकार पाली जिले की सबसे बड़ी सफल सर्जरी होने पर नई जिन्दगी मिली है। तनीषा को नई जिन्दगी मिलने पर तनीषा की माता पुष्पा देवी खुशी से पाली के सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा व चिकित्सा विभाग की टीम का आभार जताकर बार बार दुआ दे रही है।
और नया पुराने