आंधी से गिरे विधुत पोल को विधुत विभाग ने किया दुरस्त




आंधी से गिरे विधुत पोल को विधुत विभाग ने किया दुरस्त

मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के बाँसोर के पास ढेलपुरा गांव में गत दिनों आई तेज आंधी के चलते गिरे विधुत पोल को आखिर विधुत विभाग द्वारा बुधवार को नया लगाया गया । गौरतलब है कि तेज आंधी से गिरे इस विधुत पोल को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री रमेश सिंह रावत ने विधुत विभाग को अवगत करवाते हुए कहा था कि इस विधुत पोल के गिरने के आसपास के बेरो पर विधुत आपूर्ति बंद हो गई थी जिससे यहां खड़ी फसल को भी पानी नही दिया जा रहा था साथ ही गायो के लिए लगाए गए हरी घास भी सूखने की कगार पर थी । रावत की सूचना के बाद बुधवार को विधुत विभाग द्वारा सुध लेते हुए इस विधुत पोल को नया लगवाकर विधुत सप्लाई शुरू करवाई गई जिसके बाद कृषकों में खुशी देखी गई । इस मौके पर मनोहरसिंह,नारयणसिंह,भंवरसिंह,रतनसिंह, कानसिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
और नया पुराने