नई गाइडलाइन के साथ प्रसासन ने किया फ्लैग मार्च
फुलेरा(निस):-कोरोना महामारी के घटते संक्रमण के चलते सरकार द्वारा 8 जून से लागु किये गये अनलॉकडाउन के तहत नई गाइडलाइन की पालना को लेकर पुलिस ने जनता को दिया सन्देश । कस्बे मे अनलॉक के दूसरे दिन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आये सी आई श्रीमती सुनीता व उपनिरीक्षक मोहन लाल शर्मा के संयुक्त निर्देशन में थाना प्रभारी रणजीत सिंह मय पुलिस बल के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो, गणगौरी बाजार,ज्योतिभा फुले सर्किल,सब्जी मंडी सहित क्षेत्र का दौरा कर फ्लैग मार्च के माध्यम से जन जागरूकता का संदेश दिया । कोविड-19 के कम होते संक्रमण के चलते नई गाइडलाइन के अंतर्गत आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक और सतर्कता बरतने के साथ घरों में रहने की हिदायत देते हुए उन्होंने प्रचार वाहन से प्रसारण करते हुए लोगों को आगाह किया कि इस महामारी काल में घरों से अनावश्यक बाहर ना निकले मास्क का उपयोग करें दोपहर 4 बजे तक अनुमत एवं आवश्यक कारणवश घरों से बाहर निकले बेवजह बाहर निकलने पर पुलिस द्वारा सख्ती बरती जाएगी उन्होंने लोगों को आगाह किया कि वर्तमान समय बहुत ही सावधानी से रहने का समय है । ऐसे में आम जन का कर्तव्य है कि घरों में ही रहे तथा अति आवश्यकता व अनुमत गतिविधियों के लिए घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क पहनने के साथ सामाजिक दूरी की पालना सहित सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के दिशानिर्देशों की पूर्ण पालना करें । पुलिस प्रशासन आमजन के साथ है लेकिन नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
Tags
fulera