सेवा एवं परोपकार की अनूठी पहल-मिशन अमृत ऑक्सीजन बैंक
जालोर ग्रेनाइट शहर जालोर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान नन्दीश्वर तीर्थ में संचालित मिशन अमृत ऑक्सीजन बैंक संक्रमित मरीजों के लिए मददगार बनी। जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया की प्रेरणा एवं जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के मार्गदर्शन में की गई सेवा की इस अनूठी पहल में नन्दीश्वर तीर्थ जैन मंदिर में आमजन के लिए आवश्यकता होने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान की गई। संघवी पानी देवी मोहनलाल मुथा सोनवाडिया रिलिजियस ट्रस्ट माण्डवला एवं मोहन मुथा एक्सपोट्स प्रा.लि. चैन्नई द्वारा नन्दीश्वर जैन तीर्थ के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने मिशन अमृत ऑक्सीजन बैंक प्रारंभ किया गया जिसमें जालोर शहर तथा आस-पास के ग्रामीण अंचलों के कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को आवश्यकता होने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाई गई। जालोर जिले के हर उपखण्ड पर भामाशाहों ने सेवा भावना के सथ प्रशासन का बढ़-चढ़ कर सहयोग किया। ट्रस्ट के द्वारा जरूरतमंद मरीजों को उपलब्धता के आधार पर मशीन उपलब्ध करवाने के लिए आधार कार्ड एवं चिकित्सक की पर्ची दिखाने पर अधिकतम 15 दिन के लिए अग्रिम रिफण्डेबल डिपोजिट जमा करवाने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाई गई जिसके आधार पर संक्रमित मरीज आइसोलेशन के दौरान घर पर ही ऑक्सीजन की व्यवस्था होने पर शीघ्र ही रिकवर हो पाये। नंदीश्वर द्वीप जैन तीर्थ ट्रस्ट द्वारा स्थापित मिशन अमृत ऑक्सीजन बैंक के तहत जालोर शहर के 18 मरीजों सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को लाभान्वित किया गया। कोरोना की पहली लहर के दौरान नन्दीश्वर जैन तीर्थ द्वारा आटा, दाल, चावल, मसाला, तेल सहित रसद सामग्री के 600 रूपये प्रति किट के 2 हजार किट जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क वितरित किये गये थे। गौरतलब है कि इन भामाशाहों द्वारा कोरोना संक्रमण की घड़ी में 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाई गई थी जिसमें से 38 मशीनें विभिन्न गांवों के मौजिज लोगों को जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध करवाने के लिए दी गई। मानव सेवा एवं परोपकार की भावना से संचालित मिशन अमृत ऑक्सीजन बैंक से कोरोना संक्रमित मरीजों को रिकवर होने में आसानी हुई परिणामस्वरूप जिले में नियमित रूप से कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या घटती गई एवं आज जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 है।वही इस प्रकार की अनूठी पहल से जिले के अन्य भामाशाह भी इस प्रकार के कार्यों में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित हुए।
Tags
jalore