पमाणा में एक साल से पटवारी का पद रिक्त, दर दर की ठोकरे खाने को मजदूर ग्रामीण




पमाणा में एक साल से पटवारी का पद रिक्त, दर दर की ठोकरे खाने को मजदूर ग्रामीण


जालौर  निकटवर्ती ग्राम पंचायत पमाणा में पटवारी का पद करीब एक साल से रिक्त होने से राजस्व से जुड़े कार्यो के लिए लोगों को दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ रहा है लेकिन आला अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है।
सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश पंचाल ने बताया कि आम लोगों को जमाबंदी की नकले, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास, पैमाइश, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्यान्न सुरक्षा योजना से लेकर सेना भर्ती, परिसीमन, अतिक्रमण हटाने, कॉ ऑपरेटिव के लिए प्रमाणित नकलें देने समेत दर्जनों काम पटवारियों से करवाने होते हैं। लेकिन यहां पर पटवारी का पद रिक्त होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों को म्यूटेशन भरने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

पटवारी नहीं मिलने पर निराश लौटते किसान, ताला खुले हो गए 12 महीने

राजस्व मामले, सरकारी योजनाएं तथा विकास से जुड़े आदेश लागू करने की जिम्मेदारी पटवारी पर भी होती है। राजस्व कामकाज के सिलसिले में पटवार मंडल पहुंचने पर पटवार भवन के ताला देखकर काश्तकार निराश होकर लौट रहे हैं। पमाणा के ग्रामीण जीवाराम, श्रवण कुमार व नेनाराम ने बताया कि रजिस्ट्री व काश्तकारों को भूमि प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, सीमा ज्ञान, रास्तों के विवादों का निस्तारण, अवैध खनन रोकने की कार्रवाई, मौका रिपोर्ट समेत राजस्व से जुड़े अन्य कार्य समय पर नहीं हो रहे हैं। पमाना में पटवार भवन के ताले खुले बारह महीने हो गए है लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।

इनका कहना-

पटवारी का पद भरने हेतु हमने कई बार मौखिक एवं लिखित में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है, लेकिन कोई ध्यान नही दे रहे है। ऐसे में किसानों व ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

डॉ. जवानाराम चौधरी
सरपंच- ग्राम पंचायत पमाणा
पंचायत समिति सांचौर
और नया पुराने

Column Right

Facebook