स्वंतत्रता सैनानी व् सुमेरपुर के प्रथम सरपंच राजगुरु की 59वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
एक आईना/
सुमेरपुर में स्वंतत्रता सैनानी बाबूलाल राजगुरु कि 59वीं पुण्यतिथि पर उनके स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
इस अवसर पर राजगुरु के प्रपोत्र जगदीश राजगुरु ने बताया कि देश कि आजादी में अपना सब कुछ समर्पण करने वाले एवं सुमेरपुर विकास पुरुष प्रथम सरपंच बाबूलाल जी राजगुरु का स्वर्गवास 19 जून 1962 में हुआ तब से लेकर आज तक राजगुरु परिवार व् आमजन उनकी जन्म जयंती व् पुण्यतिथि मनाते आ रहे है राजगुरु जी कि 59वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत, पूर्व जिलाध्यक्ष करण सिंह नेतरा, पूर्व अधिशाषी अधिकारी अनोपसिंह राठोड़ व मंगलसिंह राजगुरु के सानिध्य में बाबूलाल के स्मारक पर दीप प्रज्ज्वल कर एवं माला पहना कर सादर श्रद्धांजलि दी साथ ही पुरे सर्कल पर 30 से अधिक फूलदार पेड़-पौधे लगा वृक्षारोपण किया इस अवसर पर अधिवक्ता महिपाल सिंह राजपुरोहित, अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह, एलएलबी स्टूडेंट किरण राजपुरोहित पलासिया गुलाब सिंह राजपुरोहित बारवा, पार्षद मंछाराम किशोर दमामी, विशाल बोराणा , प्रवीण देवड़ा , भीखाराम माली , पार्षद पूनम सिंह परमार इस अवसर पर उपस्थित रहे
Tags
sumerpur