ग्रेनाइट एसोसिएशन के लम्बे समय तक अध्यक्ष रहे नरेंद्र बालू के निधन पर शोक




ग्रेनाइट एसोसिएशन के लम्बे समय तक अध्यक्ष रहे नरेंद्र बालू के निधन पर शोक 

जालोर  जिले के प्रमुख उद्यमी रहे नरेंद्र बालू के निधन पर जिले में शोक व्याप्त हो गया । उन्होंने शुक्रवार को अहमदाबाद के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली । वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे । शनिवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया । भमाशाह के रूप में पहचान के पर्याय बने , ग्रेनाइट उद्योग में 50 हजार से ज्यादा फूड को पनपाने में आपकी अहम भूमिका रही । आपने वर्षों पूर्व यहां ग्रेनाइट इकाई लगाने में एक नई पहल की। देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार बूटासिंह के साथ नरेंद्र बालू लम्बे समय तक रहे । कोरोना की एवं जालोर - सिरोही की  पहली लहर में लॉकडाउन के दौरान आपने भमाशाह के रूप में आगे आकर पहल की ।साथ ही बूटासिंह से उनकी नजदीकियां रहीं वही इंदिरा गांधी के साथ भी अच्छे राजनीतिक समंध रहे,अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट धर्मशाला में बालू  ने  जरूरतमंदों के लिए रसोई शुरू की । सुन्देलाव सौन्दर्यकर्ण में नूर मोहम्मद के साथ 3 माह तक रह कर सौन्दर्यकर्ण में निर्माण कार्य, पौध रोपण में आदित्य सहयोग किया। ग्रेनाइट नगरी के नाम से जालोर को पहचान दिलवाने वाले नरेंद्र बालू अग्रवाल ग्रेनाइट एसोसिएशन के करीब बीस सालों तक अध्यक्ष रहे है। बड़े मुद्दों पर ग्रेनाइट उद्योग को पनपाने में आपका सहयोग रहा।कोरोना महामारी 2020 में रोजाना 500 सुबह और 500 शाम को फूड पैकेट्स तैयार करवाकर  जरूरतमंदों तक पहुंचाने में आप ओर आपकी टीम का सहयोग रहा। कई बार मुख्यमंत्री साहब से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से व व्यक्तिगत रूप से मुलाकात होती रही। जालोर में आपने  व उनकी टीम ने कंटेनर रेल टर्मिनल शुरू करवाने की और प्रशासन द्वारा सहयोग भी मिलता रहा । ग्रेनाइट स्लरी के उपयोग में करीब दो महीने तक चली इस मुहिम जालोर से लेकर गुजरात के मोरबी भेजने की बात करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों तक पहुँचाई , कोलकाता समेत हवाई अड्डों पर उपयोग अग्रवाल समाज के भवन का निर्माण आदि हो ,
समाजसेवी नरेंद्र बालू के निधन पर अग्रवाल समाज को बड़ी क्षति हुई है । वे लंबे समय तक एनएसयूआई के पद पर,व  अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रहते यूथ कांग्रेस के भी अध्यक्ष रहे । बतौर अध्यक्ष हुए अग्रवाल समाज भवन का निर्माण करवाया कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में आपकी अहम भूमिका रही । कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर नही छोड़ी। पश्चिमी अग्रवाल समाज में भी कोई कसर नहीं छोड़ी । विवाह सम्मेलन के भी आप उपाध्यक्ष रहे।
और नया पुराने