एक आईना भारत
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती मनाई
जोधपुर ग्रामीण :- ओसियां- निकटवर्ती भेरूसागर गांव के आशापुरा नगर में पहाड़ी पर स्थित अश्वारूढ़ अन्तिम हिन्दू सम्राट राष्ट्र गौरव वीर साहसी शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान की जयंती सोमवार को मनाई गई इस अवसर पर पूर्व सैनिक जेठू सिंह व डॉ वीरेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि इस बार फैली वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लाॅकडाउन मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पुजारी सत्यनारायण, अजयपाल सिंह चौहान ,अनोप सिंह चौहान, मग सिंह चौहान, गोपाल सिंह, जसवंत सिंह,हुक्मीचंद सेन आदि ने प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर सम्राट चौहान को याद किया गया वही शेर सिंह आशापुरा ने अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गौरी के युद्धों से प्रेरणा लेते हुए जीवन में सफलता के लिए संघर्ष की बात कही व अनेक कार्यकर्ताओ ने लाॅकडाउन के चलते घरो मे ही दीप जलाकर नमन किया।
Tags
Jodhpur