सिरोही एस पी पर लगे झूठे आरोप को लेकर प्रजापति समाज ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन



सिरोही एस पी पर लगे झूठे आरोप को लेकर प्रजापति समाज ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

जयपुर(निस):-प्रजापति विकास समिति दादर डूंगर के अध्यक्ष कालूराम प्रजापति के नेतृत्व में जालसू पंचायत समिति के विकास अधिकारी अमित शर्मा को प्रजापति समाज के आईपीएस सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष टॉक पर लग रहे झूठे आरोपों की  प्रायोजीत  कार्यवाही पर रोक लगाने बाबत   मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया एवं मांग की इसकी जांच मुख्यमंत्री के संज्ञान में हो ।  समिति के मीडिया प्रभारी जयप्रकाश प्रजापति ने बताया की उन पर लगे आरोप द्वेषता पूर्ण  है ज्ञापन में  समिति के प्रतिनिधिमंडल सुरेंद्र कुमार, कजोड़ मल, गणेश, नेमीचंद  इत्यादि लोग रहे समिति के द्वारा  मांग की गई समाज के ईमानदार अधिकारी नीष्ठानवान अधिकारी के खिलाफ द्वेषता पूर्ण कार्यवाही ना हो।
और नया पुराने