''घर-घर औषधि योजना'' के तहत प्रभारी मंत्री ने किया औषधीय पौधों का रोपण



''घर-घर औषधि योजना'' के तहत प्रभारी मंत्री ने किया औषधीय पौधों का रोपण

जालोर राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सोमवार को डीओआइटी सभागार के बाहर ''घर-घर औषधि योजना'' के तहत गिलोय व तुलसी के पौधों का रोपण किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ व निरोगी हो, इसके लिये पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान ''घर-घर औषधि योजना'' में अधिक से अधिक औषधीय पौधों का रोपण किया जाना चाहिए जिससे कोरोना सहित विभिन्न बीमारियों में इनका दवाई के रूप में उपयोग किया जा सकें।  वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि कोरोना महामारी ने भी हमें पर्यावरण के महत्व को बताया है इसलिए जितने ज्यादा वृक्ष होंगे, वातावरण में उतनी ज्यादा ऑक्सीजन रहेगी, जिससे जीव मात्र स्वस्थ रहेंगे। इस अवसर पर सांसद देवजी पटेल, जिला प्रमुख राजेश कुमार, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरेहित भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook