जिले में 102 स्थानों पर आज मगलवार को होगा कोविड टीकाकरण सभी स्थानों पर 45 प्लस के लोगों को लगेगी वैक्सीन



एक आईना भारत
पाली सिटी,

जिले में 102 स्थानों पर आज मगलवार को होगा कोविड टीकाकरण

सभी स्थानों पर 45 प्लस के लोगों को लगेगी वैक्सीन


जून। पाली सिटी,जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज मंगलवार को 102 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। 
     जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि आज मंगलवार 8 जून को जिले में सभी 102 जगहों पर तृतीय चरण के 45 प्लस को प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज तथा हैल्थ केयर वर्कस एवं फ्रंट लाईन वर्कर की द्वितीय डोज लगाई जाएगी। 
     सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि आज पाली शहर में बांगड़ अस्पताल परिसर में सखी सेंटर के पास, यूपीएचसी नाडी मोहल्ला, प्रताप नगर, हाउसिंग बोर्ड, टैगोर नगर, घोसीवाड़ा में सिंधियों की मस्जिद के पास न्याति नोहरा, सोजत शहर में उपजिला अस्पताल सोजतसिटी, बाली ब्लाॅक में बाली, फालना, भीमाणा, काकराड़ी, सेंदला, पतावा, बिरोलिया, मोरी गांव, सादड़ा, विरमपुरा, रमणिया, सेरावा, पाली ब्लाॅक में मणिहारी, लांबिया, गुड़ा एंदला, गुंदोज, खैरवा, डेण्डा, जैतपुरा, सोनाईमांझी, गोदावास, सोडावास, आईचिया, कानेलाव,बोमादड़ा, भांवरी, पैणावा, सांपा(इंदिरा नगर), गिरादड़ा, रूपावास, देसूरी ब्लाॅक में सादड़ी, नया गुड़ा, सिन्दरली, सोजत ब्लाॅक में सोजतरोड़, बगड़ीनगर, चंडावलनगर, अटपड़ा, सियाट, हरियामाली, सरदार समंद, धाकड़ी, रेपड़ावास, चैपड़ा, रामासनी बाला, गुड़ा बींजा, खारची ब्लाॅक में खारची, सिरीयारी, जोजावर, राणावास, बांता, मुसालिया, सारण, जाडन, धनला, आउवा, धामली, कंटालिया, पांचेटिया, थल, गोदावास, सवराड़, रडावास, जोगड़ावास, भीमालिया, फूलाद, उपरली निंबली, बड़ी, रिसाणिया, रेवड़िया, अनजी की ढाणी, सुमेरपुर ब्लाॅक में सुमेरपुर, तखतगढ़, कोसेलाव, सांडेराव, धणा, गोगरा, दुजाना, कोलीवाड़ा, पालड़ी जोड़, लापोद, रोहट ब्लाॅक में मंडली दर्जियान, सुकरलाई, पुखतारी, बस्सी, कानावास, बांडाई, जैतारण ब्लाॅक में रास, कुड़की, बलाड़ा, आसरलाई तथा रानी ब्लाॅक में रानी, किशनपुरा, कीरवा, टोकरला, इंटतरा चारणान गांव में 45 प्लस से अधिक की आयुवर्ग के प्रथम व द्वितीय डोज एवं फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थकेयर वर्कर को द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।
और नया पुराने