कोरानाकाल में भी मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस की माॅनिटरिंग में पाली जिला राज्य में अव्वल




एक आईना भारत
पाली सिटी,

कोरानाकाल में भी मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस की माॅनिटरिंग में पाली जिला राज्य में अव्वल 


जून।पाली सिटी, जिला एमसीएचएन डे की माॅनिटरिंग में एक बार फिर राज्य में सिरमौर रहा। राज्य भर में एमसीएचएन दिवस पर आयोजित किए गए सत्रों की माॅनिटरिंग करने में पाली जिले ने पूरे प्रदेश में छाप छोड़ी है। चिकित्सा विभाग के निदेशालय की ओर से राज्य भर में एमसीएचएन डे की माॅनिटरिंग को लेकर जारी की गई सूची पाली जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।  
जानकारी के अनुसार कोरोनाकाल में राज्य सरकार के निर्देश पर टीकाकरण कार्य की प्रभावी माॅनिटरिंग करने के लिए चिकित्सा विभाग के जिला स्तर से लेकर ब्लाॅक स्तर के अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयास को पूरे प्रदेश में सराहा गया। यही कारण रहा कि जून माह में गुरूवार को पाली जिले में 431 सत्र आयोजित किए गए, जिसमें पाली जिले के चिकित्सा विभाग की टीम ने सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने कई सत्रों का निरीक्षण कर कोरोना महामारी में सरकार की गाइडलाइन अनुसार पालन करने में पूरे राज्य में फिर अव्वल रहा। 
आरसीएचओ डाॅ.उजमा जबीन ने बताया कि पाली जिले के 431 आंगनबाड़ी केंद्रों व स्वास्थ्य केंद्रों पर माॅस्क व सोशियल डिस्टेसिंग तथा सेनेटाइजेशन का उपयोग करते हुए गुरुवार को मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन-डे) मनाया गया। कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग गर्भवती, प्रसूता, नवजात व बच्चों के समयबद्ध टीकाकरण और उसके प्रभावी मॉनिटरिंग पर फोकस कर रहा है। गुरुवार को जिलेभर में मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का जिला स्तर से सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा से लेकर ब्लाॅक स्तर तक के बड़ी संख्या में अधिकारियों ने ओडीके एप्प से माॅनिटरिंग कर राज्य सरकार को रिपोर्ट की। 
सीएमएचओ डॉ. आरपी मिर्धा ने बताया कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के आयोजन की राज्य स्तर से आॅनलाइन माॅनिटरिंग भी हुई। जूम एप से विभाग के जिला एवं ब्लाॅक स्तर के अधिकारियों और एनएचएम के जिला एवं ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधकों ने एमसीएचएन डे पर आयोजित टीकाकरण सत्रों के निरीक्षण की गतिविधियों से राज्य स्तर के अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आॅनलाइन माॅनिटर करवाया।
 जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उजमा जबीन ने बताया कि एमसीएचएन दिवस पर जिले में 431 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जिसमें 1312 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कर टीकाकरण किया गया तथा 4337 बच्चो का टीकाकरण किया गया।
और नया पुराने