*जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाने हेतु तत्पर रहते हैं देवासी।*
एक आईना भारत /
सुमेरपुर मंडी में कार्यरत चोटिला निवासी भगाराम देवासी जो वर्तमान में रक्त कोष फाउंडेशन पाली के जिला सचिव है, जो हर समय जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान उपलब्ध करवाने हेतु तत्पर रहते हैं। जिनकी पहचान शिवगंज-सुमेरपुर में चलती फिरती ब्लड बैंक के रूप में है।
देवासी पिछले 3 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में जुड़े हैं और अन्य साथियों को भी हमेशा रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं। देवासी पांच बार रक्तदान कर चुके है और रक्तदान के प्रति बढ़ते हुए कार्य को देखकर कई देवासी युवा रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
किसी भी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदान के लिए तैयार हो जाते हैं। साथ ही आवश्यकता अधिक होने पर अपना अमूल्य समय निकाल कर सहायता करते हैं।
देवासी रक्त कोष फाउंडेशन से जुड़कर रक्तदान के कार्य को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं जिसे दूसरे लोग भी रक्तदान के क्षेत्र में आगे आए इसके लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
*कोरोना काल में किया एक योद्धा के रूप में कार्य।*
वैश्विक महामारी के इस दौर में जहां घर से निकलना भी बहुत मुश्किल था। ऐसे वक्त में भगाराम देवासी ने कोरोना की प्रथम लहर एवं द्वितीय लहर में जरूरतमंद लोगों को करीब डेढ़ सौ यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया और पिछले 3 वर्षों में 500 से ज्यादा लोगों से रक्तदान करवा के पुण्य कार्य कर चुके हैं। और *कई जगह पर गरीब लोगों की व्हाट्सअप पर ग्रुप बनाकर पैसे इक्ट्ठे बहुत गरीब परिवारों का सहयोग किया हे*
*कई संस्थाओं से सम्मानित हो चुके हैं भगाराम
*
इतनी कम उम्र में अपने इस नेक कार्य के लिए भगाराम देवासी को कई संस्थाओं ने सम्मानित भी किया है।
Tags
sumerpur