कोराना वारियर्स के रूप में विधिक सेवा के पीएलवी बेदाना कोविड-19 टीकाकरण व सरकारी योजनाओं के तहत कर रहे जागरूक
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
आम जन के हमदर्द बनकर हर कोई देश को वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाने का प्रयास कर रहे, प्रशासन का सभी आम जन सहयोग कर रहे हैं कोई जरुरतमंदों की जरुरतें पूरी कर रहे हैं कोई मास्क वितरित कर जागरूक कर रहे तो कोई विधिक सेवा के माध्यम से अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एव सैशन न्यायाधीश व अध्यक्ष सिया रघुनाथदान और सचिव व अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा के आदेशानुसार आहोर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उम्मेदपुर के बेदाना निवासी रमेश कुमार बेदाना लगातार कोविड-19 की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस काल व लाकडाउन व धारा-144 में भी लोगों के हमदर्द बनकर लगातार आहोर उपखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों, नरेगा कार्य स्थलों, टीकाकरण स्थलों,आम चौहटौं, आंगनवाड़ी केन्द्रों, डोर टु डोर,पर आम जन को कोरोना महामारी के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी, सोशियल डिस्टेंसिग व मास्क का उपयोग करने के लिए व कोविड-19 वेक्सीनेशन टीकाकरण अभियान को सफल बनाने लिए जागरूक व अपील कर रहे हैं वहीं आम जन को सरकारी गाइड लाइन का पालन कराते हुए राजस्थान सरकार व न्याय विभाग नालसा व रालसा की विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य चिरंजीवी बीमा योजना, पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011, बाल विवाह एक सामाजिक अपराध ,लोक अदालत, कन्या भ्रुणहत्या, श्रमिक डायरी योजना, मृत्यु भोज निवारण अधिनियम, पेंशन योजनाओं की, जानकारी दे रहे हैं व चिरंजीवी योजना में विभिन्न ग्राम पंचायतों में 300 से अधिक लोगों को हाथों हाथ आवेदन करवा कर फायदा दिया गया वहीं विधिक सेवा के माध्यम से पात्र व्यक्तियों के विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाकडाउन में भी आवेदन पत्र लेकर इमित्र के माध्यम से हाथों-हाथ आनलाईन करवाने में भी पुरा सहयोग कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रसद विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में निःशुल्क राशन सामग्री सही वितरित हो इस हेतु आम जन को जागरूक किया जा रहा है वही समाज सेवा के कार्य की सराहना की गई व रमेश कुमार बेदाना पुर्व में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा व रालसा की न्याय विभाग व राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं को ग्राम पंचायतों, विद्यालयों, नरेगा कार्य स्थलों पर जानकारी देकर जागरूक किया गया व सराहनीय कार्य पर पुर्व में भी उपखण्ड, जिला, मुख्यालय पर सम्मानित किया जा चुका है।
Tags
ummedpur