मंडला गांव में कांग्रेस नेता पटेल ने की जनसुनवाई
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
मंडला गांव में कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने मंडला गांव में जनसुनवाई कर जनता की समस्या सुनकर समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया ग्रामीणों ने माधाभाख़री से जोड़ने के लिये डामर सड़क स्वीकृत करवाने व नर्मदा योजना से पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , कांग्रेस नेता सवाराम पटेल , उपप्रधान अमृत प्रजापत को धन्यवाद देकर आभार जताया ।पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने उपास्थित लोगों को सम्बोधन में कहा की कोरोना अभी गया नहीं है कम ज़रूर हुआ है ज़रूरत है हम सभी को सरकारी गाइडलाइन का पालन कर कोरोना से बचना है, पटेल ने कहा की मुख्यमंत्री जी की इच्छा है हर घर में पेयजल मिले जिसके लिए जेजेएम योजना बनायी जा रही है आगामी दिनो में पानी घर घर आएगा , सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दीं, उप प्रधान अमृतभाई प्रजापत ने डेलिगेट में विजयी बनाने व उपप्रधान बनाने के लिये आभार जताया , गाँव वालों की तरफ़ से भरतसिंह बालोत मंडला ने
जवाई से खेतों में पानी देने , गाँव में मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने , गांव में नाली निर्माण करवाने व गलियों में पानी भराव की समस्याओं को दूर करने की भी माँग कीं।कार्यक्रम में
कोरोंना गाइडलाइन की पालना कीं ।इस मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे।
Tags
ummedpur