चिकित्सा अधिकारी वह देचू तहसीलदार का क्षेत्रिय दौरा
byEk Aaina Bharat-
एक आईना भारत
चिकित्सा अधिकारी वह देचू तहसीलदार का क्षेत्रिय दौरा
जोधपुर देचू। सेतरावा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी शेरगढ़ व तहसीलदार देचू द्वारा कनोडिया गांव में मदरसा में जाकर टीकाकरण की समझाइश करके कहा कि आप घबरायें नहीं अपना टीका जरूर लगाये मंगलवार को खंण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डां धीरज बिस्सा वह देचू तहसीलदार रणवीर सिंह ने कनोडिया आसरलाई जेठानियाँ गांवो का दौरा करके 45 साल से ऊपर वाले लोगों को समझाईश करके कहा कि आप टीके लगावे खण्ड मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आसरलाई जेठानियाँ बने सब सेन्टर का निरक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।