एक आईना भारत
पाली सिटी,
औपचारिक शिक्षा से जोड़ने के लिए नामांकन अभिवृद्धि अभियान
पाली सिटी शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष विशेष आवश्यकताओं वाले बालक-बालिकाओं की पहचान कर उन्हें औपचारिक शिक्षा से जोड़ने के लिए नामांकन अभिवृद्धि अभियान चलाया जाएगा। समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. भंवर लाल ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन्स की पालना करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा कार्मिकों द्वारा इन विद्यार्थियों के अभिभावकों से संपर्क स्थापित किया जाएगा तथा राज्य सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही लाभकारी एवं प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि नामांकन अभियान में शिक्षाकर्मियों द्वारा पूर्व में मुख्यधारा से जुड़े अध्ययनरत विशेष आवश्यकताओं वाले बालक-बालिकाओं से वार्तालाप कर उनके अध्ययन की निरन्तरता के लिए तथा शिक्षा से वंचित सीडब्ल्यूएसएन बच्चो को नवीन प्रवेश के लिए शिक्षा व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्चों को उनकी मानसिक स्थिति के अनुरूप संबलन भी प्रदान किया जाएगा। दिव्यांग बच्चों को शिक्षाकर्मियों द्वारा ऑनलाइन शिक्षण के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों से भी परिचित कराया जायेगा तथा गतवर्ष ऑनलाइन शिक्षण के लिए किए गए प्रयासों के बारे में फीडबैक भी लिया जाएगा।
Tags
pali