*जालोर में जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार लेखा अधिकारी बसंत कुमार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
अस्मत मांगने का आरोप भी लग चुका है जिला शिक्षा अधिकारी पर
जब डिमांड नहीं पूरी होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को किया था निलंबित
पूर्व में भी एक आईना भारत में खबर हुई थी प्रकाशित 5 पदों पर एक अधिकारी
एक आईना भारत /
जालोर। शिक्षक के कंधो पर पूरे देश के भविष्य का जिम्मा होता है और बहुत सारे शिक्षक बंधुओं ने कई प्रतिभाओं को संवारा है लेकिन जालौर में गुरुओं के गुरु ने घिनौना काम करके पूरे शिक्षा विभाग के ऊपर धब्बा लगा दिया भारत के भविष्य का फैसल करने वाले एवं सुसंस्कारित व सुशिक्षित जनरेशन तैयार करने में अहम रोल निभाने वाले शिक्षा विभाग ने भी अपने नाम काली कालिख पोतने का कार्य किया है। शुक्रवार को ऐसा ही एक नमूना जालोर जिले में देखने को मिला है। जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, लेखाधिकारी बसंतकुमार व सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिनेशकुमार को एसीबी जालोर ने हिरासत में लिया है। आपको बताए देते है कि एसीबी की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी के नीजि सचिव दिनेश भट्ट को भाद्राजून की सरस्वती विद्या मंदिर के पंकज व्यास की शिकायत पर रंगे हाथों 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में उक्त दोनों अधिकारियों का नाम लिया है। लिहाजा, एसीबी ने तीनों अधिकारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है
आपको बताए देते है कि परिवादी पंकज व्यास पुत्र जगदीश चन्द्र व्यास निवासी बाली जिला पाली हाल कार्यालय प्रभारी सरस्वती विद्या मन्दिर भादाजून जिला जालोर ने एक परिवाद एसीबी जालोर में 17 जून को शिकायत दर्ज कराया था कि मोहनलाल मेगवाल हाल जिला शिक्षा अधिकारी जालोर, बसन्त कुमार शाह हाल लेखाधिकारी शिक्षा विभाग जालोर व दिनेश कुमार हाल सहायक प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा विभाग जालोर द्वारा स्कूल की निरीक्षण रिपोर्ट के नाम परेशान की भारी रिश्वत की राशि की मांग की जा रही है। एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के बाद कार्यवाही शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीरसिंह राणावत के नेतृत्व टीम गठित कर आज दिनांक 18.06.2021 को जिला शिक्षा अधिकारी के निजी सचिव दिनेश भट्ट को 30,000 रूपये लेते हुए रंगे हाथ वास्ते पूछताछ हिरासत में लिया गया एवं इसी कम में मोहनलाल मेघवाल जिला शिक्षा अधिकारी व उनके साथी बसन्त कुमार को भी पूछताछ हिरासत में लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही जारी है।
पहले भी इन तीनों के खिलाफ कई बार शिकायतें हो चुकी लेकिन अधिकारियों ने नहीं की कोई कार्रवाई
इन लोगों की पहले भी कई बार शिकायत हो चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर इनके हौसले बुलंद हो गए 30,000 की मांग कर डाली लेकिन एसीबी टीम के कप्तान महावीर सिंह राणावत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया जिसके कारण शिक्षा विभाग के कई शिक्षक गण जो इन लोगों से परेशान थे वह काफी खुश दिखाई दे रहे हैं
इस ऑपरेशन में डा.महावीरसिह राणावत अतिरिका पुलिस अधीक्षक ब्यूरो अधिकारी मय जालोर मय टीम सदस्य, मोहम्मद हनीफ हैड कानि. ठाकराराम, विक्रमसिंह, आदूराम, कालूराम दल मय स्वंतत्र गवाह ने भी भाग लिया।
Tags
jalore