*सावन माली असारवा के नेतृत्व में प्रतिदिन 350 से ज्यादा मरीजो को दिया जा रहा है शीतल जल व पोष्टिक भोजन।*
एक आईना भारत /
अहमदाबाद कुछ दिनों पहले जहा लोग जाने से भी घबरा रहे थे वही पूरे भारत भर में कोरोना संक्रमण बीमारी आग की तरह फैल रही थी। तब अमदाबाद के सिविल होस्पिटल में 1200 बेड में विविध समाज के भामाशाओ , दाताओ, विविध समाज की संस्थाओं के माध्यम से 1200 बेड पर लेटे मरीजो को व उनके परिवार जनों के लिए, 108 एम्बुलेंस कर्मचारियों के लिए, पुलिस कर्मचारियो के लिए, सफाई कर्मचारियो के लिए, आज 51 दिनों से लगातार 350 से भी ज्यादा लोगो के लिये रोज शुद्ध पौष्टिक आहार खाने की और पानी की व्यस्था की जा रही है इस मौके पर असारवा भाजपा युवा अध्यक्ष सावनभाई माली और उनकी पूरी टीम किंजल सोनेरी, नीरूभाई सोलंकी, गिरीश वणजारा, ध्रुव वछेटा, हिमांशु चौहान, बबलूसिंह राजपूत, विजय सेंगल,जय प्रकाश माली, प्रमोद तोमर, राजेश जीनगर थे।
Tags
ahamdabad