नरेगा कार्यो का खौड जाकर सीईओ चौहान ने किया निरीक्षण, कार्य देख जताई संतुष्टि
ग्राम खौड पहुंचे सीईओ ने सोशल डिस्टेंस का पालन करने दी समझाईश
एक आईना भारत /
खरोकडा / खौड ग्राम पंचायत क्षेत्र में मनरेगा स्थल पर चल रहे कार्य का शुक्रवार को जिला परिषद सीईओ स्वेता चौहान (आईएएस) ने निरीक्षण किया। इस दौरान चौहान ने पीपली नाड़ी एवं मुख्य तालाब पर चल रहे नरेगा स्थल पर जायजा लेकर मेट व विभागीय अधिकारियों को को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही नरेगा श्रमिकों को मास्क पहनने एवं दो गज दूरी रखने बनाए रखने के साथ सरकार के दिशा निर्देशो की पालना करने को कहा। इस दौरान सीईओ चौहान का खौड ग्राम पंचायत भवन में सरपंच दुर्गा दाधिच ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर सरपंच दुर्गा दाधीच, ,एक्सईएन प्रकाशचंद सुराणा, एईएन मनीष कुमार मजूमदार,पूर्व सरपंच रुपेश दाधीच, ग्राम विकास अधिकारी महावीरसिंह, जेटीए चपालाल मीणा, जेटीए विक्रमसिंह जाखोड़ा, जेटीए मोहित त्रिवेदी, पंचायत सहायक रमेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
Tags
khrokda