*एडवोकेट चौधरी बबीता डागर की अनोखी पहल*
एक आईना भारत /
खरोकडा / वृंदा सेवा संस्था कि चैयरमेन एडवोकेट चौधरी बबीता डागर ने अब एक अनोखी पहल शूरू कि है, एडवोकेट चौधरी बबीता डागर ने कहा कि हमारे देश के जवान जो हमारी रक्षा के लिए अपने प्राणों कि आहूती देते हैं, और वो किसान जो अन्नदाता है, जो कि गर्मी व सर्दी में भी खेती कर के हम सबके लिए अन्न की व्यवस्था करते हैं इनका कर्ज हम सब जीवन भर भी उतार नही सकते इन सबके लिए मेरी तरफ से एक छोटी सी पहल है ये दोनों हमारे देश के दो महत्त्वपूर्ण स्तभ है जवान और किसान इनको अगर किसी भी प्रकार की कोई कानूनी सहायता कि आवश्यकता हो तो देश के जवान और किसान के लिए में नि शुल्क मुकदमा लड़ूंगी और उन्हें न्याय दिलवायेगी
Tags
khrokda